चतरा, दिसम्बर 15 -- कुंदा प्रतिनिधि चतरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) शंभू लाल साव ने रविवार को कुंदा प्रखण्ड मे स्थित ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेव मठ का भ्रमण किया, एवं पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला सचिव तालकेश्वर दास, एडीजे4 सरोज प्रकाश ठाकुर समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भ्रमण कर किला के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महादेव मठ की ऐतिहासिक महत्व को समझा और इसकी संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अभिनंदन किया और उन्हें सम्मानित किया।भ्रमण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि महादेव मठ एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है, जिसका संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेवारी है। कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह न...