बोकारो, जनवरी 8 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बुधवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बी एन सिंह ट्रॉफी में ग्रुप ए के दो लीग मैच खेले गए। चास कॉलेज चास के मैदान में खेले गए पहले मैच में बोकारो की टीम ने चतरा की टीम को 8 विकेट से पराजित कर सुपर लीग में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चतरा की टीम ने 27.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रनों का स्कोर बनाया। शुभम मिश्रा ने 21 व सौरव श्रवण गिरी ने 18 रन बनाए। बोकारो की ओर से अस्तित्व भारद्वाज ने 4 रन देकर चार व तन्मय कुमार ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि उत्तम कुमार सिंह को दो व रोहित कुमार शर्मा को एक सफलता मिली। बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 99 रन 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए। टीम से अर्जुन प्रियदर्शी ने 42, अविनाश कुमार मेहता ने नाबाद 25 व तन्मय कुमार ने ना...