चतरा, दिसम्बर 31 -- चतरा, प्रतिनिधि। नववर्ष के आगमन को लेकर जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर एक बार फिर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। हर साल की तरह इस वर्ष भी 1 जनवरी को लोग परिवार और दोस्तों के साथ डैम, जलप्रपात और प्राकृतिक स्थलों की ओर रुख करते हैं। ऐसे में जश्न के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम सवाल खड़े हो रहे हैं।जानकारी के अनुसार चतरा के पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था नियमित रूप से नहीं रहती है। केवल 1 जनवरी के दिन ही पुलिस की तैनाती की जाती है, जबकि इसके बाद पूरे वर्ष इन स्थलों की देखरेख आम नागरिकों के भरोसे छोड़ दी जाती है। इससे किसी भी दिन होने वाली अनहोनी की आशंका बनी रहती है।खतरनाक स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाने को लेकर भी स्थिति चिंताजनक है। जिले के किसी भी पिकनिक स्थल पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए है...