बांका, अगस्त 30 -- चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। राजस्व विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी कटसकरा पंचायत अंतर्गत चतराहन पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित किया गया। शिविर की देखरेख कर रहे प्रभारी प्रमोद कुमार चौहान ने बताया कि जमीन संबंधी त्रुटियों एवं परिमार्जन हेतु कुल एक दर्जन आवेदन प्राप्त हुए हैं। अंचलाधिकारी रविकांत कुमार ने कहा कि शिविर में मिले सभी आवेदन पत्रों की गहन जांच कर प्रतिवेदन अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया है, ताकि समय पर जमीन संबंधी विवादों का निष्पादन किया जा सके। शिविर में मुखिया मरीयम देवी, राजस्व कर्मचारियों के साथ डाटा इंट्री ऑपरेटर भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में रैयतों की उपस्थिति से कार्यक्रम को सफलता मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...