दरभंगा, सितम्बर 20 -- लहेरियासराय। समाहरणालय स्थित डॉ. आम्बेडकर सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्द एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई। डीएम ने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्यों के सुझाव को नोट किया गया है। वैकल्पिक पार्किंग, लाइटिंग, पानी लीकेज सभी पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अग्निशमन पदाधिकारी को सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को सभी पूजा पंडालों में बिजली के तार को चेक करने का निर्देश दिया। मूर्ति विसर्जन के समय गोताखोर को चिन्हित करने एवं तालाब में बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को सभी पूजा पंडालों में मेडिकल किट तथा डीएमसीएच में डॉक्टर...