मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के चटनमा गांव में गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी महिला देव नारायण यादव की पत्नी बच्चादाय देवी (61) बतायी गई है। मारपीट का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जाता है। जख्मी बच्चादाय देवी का पहले मधेपुर अस्पताल में तथा उसके बाद डीएमसीएच में इलाज किया गया। दरभंगा डीएमसीएच से इलाज कराकर लौटने के बाद उन्होंने भेजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही अंकित कुमार यादव सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...