फतेहपुर, मई 27 -- फतेहपुर। नौतपा के तीसरे दिन मंगलवार को अधिकतम तापमान तो 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग पसीना-पसीना होने को मजबूर हुए। तीखी धूप ओर उमस के कारण लोग अनावश्यक घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझा, यही कारण रहा कि दोपहर में शहर की सड़कों में सन्नाटा पसरा नजर आया। बीते शनिवार 25 मई से शुरु हुए नौतपा दो जून तक चलेंगे। नौतपा के तीसरे दिन मंगलवार को जिले में भीषण गर्मी व दिनभर तेज धूप रही है। जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है। वहीं भीषण उमस के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। यही हाल आने वाले दिनों भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। जिसका सीधा असर आम जनमानस पर तो पड़ ही रहा है साथ में पशु-पक्षियों का भी हाल बेहाल हो रहा है। मौसम विभाग ने भी जिले में गर्मी व हीट वेव को लेकर सावधानी बरतने की चेतावनी ...