उन्नाव, दिसम्बर 22 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर चचेरे जेठ पर 30 पपीते के पेड़ काट डालने व मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र गांव कोलवा निवासी निशा पत्नी रविप्रताप ने तहरीर देकर बताया कि गाव के बाहर खेत मे पपीता का बाग लगा है जहा चचेरे जेठ भानु प्रताप पुत्र देवी प्रसाद ने आरी से लगभग 30 पपीते के पेड काट दिये सूचना पर जब मौके पर गयी तो काटते देख मना करने पर जेठ ने उसे लात घूसा व डन्डा से मारा पीटा है। व मेरे पति को जान से मार देंने की धमकी दी उसका कहना था कि आए दिन धारदार हथियार दिखाकर धमकाता रहता है । कोतवाली प्रभारी एस एन त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...