अमरोहा, जनवरी 23 -- हसनपुर। नौ वर्षीया चचेरी बहन को जंगल में ले जाकर छेड़छाड़ करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। घटना रहरा क्षेत्र के गांव में बीती 27 दिसंबर को हुई थी। बीती नौ जनवरी को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष अतवीर सिंह ने बताया कि फरार आरोपी हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...