लखीमपुरखीरी, मई 30 -- भीरा। भीरा थाना क्षेत्र की भीरा लखीमपुर रोड पर चचेरी बहन की शादी में जा रहे कोटेदार की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के चारों पहिए ऊपर हो गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक सवार कोटेदार की मौत हो गई जबकि परिवार के छह लोग घायल हुए। जानकारी के अनुसार, भानपुर कस्बा निवासी एक ही परिवार के सदस्य वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए भीरा रिसोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान गढ़ी फॉर्म के पास उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। सड़क पर पलटी कार को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद की और पुलिस को भी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर जा पहुंचे। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तुरंत भीरा के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में...