बलिया, जुलाई 12 -- सिकन्दरपुर। इलाके के जमुई गांव में स्थित शराब की दुकान से सटे चखना को लेकर मारपीट हो गयी। आरोपियों ने चखना की दुकान (झोपड़ी) में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। दारु की दुकान से सटे जमुई निवासी जितेंद्र गोंड चखना बेचता है। बताया जाता है कि शनिवार को उसी गांव का आशुतोष राम दारु खरीदने के बाद चखना लेने पहुंचा। दुकान पर मौजूद जितेंद्र के बेटे अंकुश ने पैसा मांगा तो विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी ने अपने भाई के साथ ही अन्य लोगों को बुला लिया। सभी ने मारपीट करने के साथ ही सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि उन्होंने झोपड़ी में आग लगा दिया जिहाजा वह जल गयी। इस घटना में जितेंद्र, उसकी पत्नी पिंकी, बेटा अंकुश तथा दूसरे प...