पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई नल-जल योजना जलालगढ़ प्रखंड की चक पंचायत में दम तोड़ती नजर आ रही है। पंचायत के कई वार्डों में नल-जल योजना का पानी हाथी के दांत की तरह केवल दिखावे तक सीमित रह गया है। पनखौवा, हवेली, वैसा, लालू टोला, महियारपुर, डोकरेल, कचनहर, इटहा पोखर, चक व सीमा सहित कई मोहल्लों में नल-जल की टंकियां पूरी तरह बंद पड़ी हैं। चक पंचायत के वार्ड संख्या-7 पनखौवा के ललित चौहान, रामानंद चौहान, वीरू महतो, कपिल देव महतो और जियाउल आलम सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि योजना का उद्देश्य हर घर तक नल के जरिए पानी पहुंचाना था, लेकिन पाइपलाइन बिछे और टंकी बने करीब एक वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक पानी नसीब नहीं हुआ। लोगों के घरों के सामने लगाए गए नल केवल दरवाजे की शोभा बनकर र...