दुमका, अक्टूबर 30 -- दुमका। चक्रवाती तूफान मोंथा का असर कुछ हद तक बुधवार की शाम को दुमका जिला में देखने को मिला। ऐसे तो मौसम दिनभर करीब-करीब साफ ही रहा। शाम चार बजे के बाद अचानक मौसम खराब हुई और बारिश शुरू हो गई। मंगलवार देश शाम को भी कुछ देर के लिए बारिश हुई थी। लेकिन बुधवार की शाम एक घंटे से भी ज्यादा देर तक लगातार बारिश हुई है। इस बारिश से धान की खेती कर रहे किसानों की परेशानी बढ़ी है। किसान अभी धान की फसल को काटकर घर नहीं ला पाए हैं। ऐसे में तेज हवा के साथ हुई बारिश के वजह से वैसे किसान जिसने अभी अपने खेतों में तैयार धान की फसल को नहीं काटाा था, वह धान की फसल गिर गया। बारिश के वजह से खेत में पानी जमा हो जाने के कारण धान की तैयार फसल अब बर्बाद होगी। किसानों की माने तो वैसे किसान को इस बारिश के वजह से ज्यादा नुकसान होगा जिसका खेत निचले ...