नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Cyclone Ditwah: चक्रवात दितवाह ने श्रीलंका और दक्षिण-पूर्व एशिया में भारी तबाही मचाई है। श्रीलंका में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 23 लोग अभी भी लापता हैं। भारी बारिश से हुए भूस्खलन ने पूर्वी और मध्य क्षेत्रों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। देशभर में 43,991 लोगों को स्कूलों और सार्वजनिक आश्रय स्थलों पर पहुंचाया गया है। कई परिवार छतों पर फंसे होने की खबरें आईं। स्कूल बंद कर दिए गए हैं, ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं और कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में भी जल्दी कारोबार बंद करना पड़ा। बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन भूस्खलन से कई सड़कें अवरुद्ध होने से राहत टीमों को पहुंचने में दिक्कत हो रही है। यह भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम की पलटी, ठंड और कोहरे का कॉकटेल,...