चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर विधानसभा में अब बूथ की संख्या 250 हो जायेगा। इससे पहले चक्रधरपुर बूथ की संख्या 236 था। पोड़ाहाट एसडीओ सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 56 अजजा चक्रधरपुर विधानसभा श्रुति राजलक्ष्मी ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 मतदान केन्द्र बढ़ाने की जानकारी दी। एसडीओ ने कहा कि 12 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों से मतदाता की संख्या कम दूसरे मतदान केन्द्रों में जोड़ना था या फिर नए बूथ का गठन करना था। वहीं मतदान केन्द्र दो किलो मीटर दायरे के भीतर ही रखना था। ऐसी स्थिति में चक्रधरपुर विधानसभा 14 नए मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिसमें बंदगांव प्रखंड में दो, चक्रधरपुर प्रखंड में छह और चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र में छह मतदान नए ...