चक्रधरपुर, दिसम्बर 22 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर लाल गिरजा के पास सोमवार को एक पल्सर बाइक सवार युवक का सामने से आ रही अज्ञात स्कॉर्पियो ने ठोकर मार कर फरार हो गया है। गंभीर रूप से घायल युवक नवीन सवैया ( 22 वर्ष ) पिता लक्ष्मण सवैया को स्थानीय लोगों से द्वारा चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घायल युवक का रेलवे अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया हुआ। नवीन टोंटो प्रखंड के बुंडू पंचायत के कुईलसुता गांव का रहने वाला है एवं वह खरसावां के पास एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करता है। बताया जाता है आज वह चाईबासा से अपने किसी दोस्त के बेटे से मिलकर पल्सर बाइक से चक्रधरपुर की और आ रहा था कि।चक्रधरपुर के पास एनएच 75 ई के लाला गिरजा के पास चक्रधरपुर की और से चाईबासा की और जा रही एक स्कार्पियो ने सामने से जोरदार...