चक्रधरपुर, अगस्त 15 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि झारखंड की धरती वीरों की भूमि है। आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान के बल पर अलग राज्य की स्थापना हुई है। राज्य बनने के बाद राज्य के समग्र विकास में हम सब की महत्वपूर्ण भूमिका को सुनिश्चित करना होगा। वह गुरुवार को महात्मा गांधी सभागार में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित झारखंड के चिह्नित आंदोलनकारियों के सम्मान में समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने आंदोलकारियों को सम्मानित करते हुए प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में एलआरडीसी केके मुंडू, चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कंचन मुखर्जी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, मनोहरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उप...