चाईबासा, सितम्बर 16 -- चाईबासा। गुरुवार को जिले में 119 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक134 एमएम बारिश चक्रधरपुर में हुई। चाईबासा में 98.4 एम एम, झींकपानी 24.5, जगन्नाथपुर,नोवामुन्डी 66 मझगांव 0, कुमारडुगी 8.6, मंझारी 2.4 , तांतनगर 6.2, सोनुआ 54.4, गुदड़ी 57.6, गोईलकेरा 9.2, मनोहरपुर 4.6, आनंदपुर 15.0 बनगांव 22, हाटगम्हरिया प्रखंड में 0 एमएम बारिश दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...