चक्रधरपुर, अगस्त 29 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में दो आंगनबाड़ी सेविका का चयन गुरुवार को हुआ। चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत के लौजोड़ा काला-1 में कुल 7 उम्मीदवार आंगनबाड़ी सेविका के लिए अपना आवेदन दिया था। जहां चयन के दौरान गीता मुंडा पति कृष्णा मुंडा का चयन सेविका के रूप में हुआ। वहीं बांझीकुसुम गांव में कुल 4 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन दिया था। जहां लवली जामुदा पति दुष्यंत चांपिया का चयन आंगनबाड़ी सेविका के रूप में हुआ। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिंदु ने दोनों जगहों पर ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान दोनों जगहों पर गीता मुंडा एवं लवली जामुदा का चयन हुआ। चयन के बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिंदू ने दोनों को प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर मुख्य रूप से महिला पर्यवेक्षिका एलेस, स्वाती मिंज समेत काफी स...