चक्रधरपुर, अगस्त 10 -- आद्रा रेल मंडल के चांडिल स्टेशन के पास शनिवार तड़के बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे दोनों के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल पटरी दो सौ मीटर तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस कारण आद्रा-चक्रधरपुर और रांची मंडल से होकर चलने वाली 13 ट्रेनें रद्द रहीं। वहीं, 19 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाना पड़ा। रक्षाबंधन के दिन हादसे से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। पुरुलिया-चांडिल सेक्शन पर डाउन लाइन में पहले एक आयरन ओर (फाइंस) लदी मालगाड़ी के 15 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गये थे। इसके कुछ डिब्बे अप लाइन तक जा पहुंचे थे, तभी अप लाइन से गुजर रही खाली मालगाड़ी की ट्रैक पर गिरे डिब्बे से टक्कर हो गयी। टक्कर में दूसरी मालगाड़ी से 7 बोगी बेपटरी हुई।डीएआरएम मौके पर प...