चक्रधरपुर, जनवरी 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के रिटायर्ड कॉलोनी स्थित एलआईसी ऑफिस के समीप मंगलवार को बनारसी पैलेस साड़ी दुकान एवं घर में आग लग गई। जिससे आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर तत्काल चक्रधरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद तत्काल दलकल गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आसपास के लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि दुकान एवं घर के अंदर रखे लाखों रुपये का वस्त्र जलकर राख हो गया। घटना मंगलवार दिन के करीबन 11 बजे की बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कॉलोनी के रहने वाले रेलवे के ट्रेन मैनेजर तपन चक्रवर्ती की पत्नी चंद्रानी चक्रवर्ती यहां रहकर बनारसी पैलसे महिला परिधान की दुकान चलाती हैं। मंगलवार की सुबह तपन चक्रवर्ती अपनी पत्नी के साथ राजरप्प ग...