चक्रधरपुर, सितम्बर 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के नये भवन में मंगलवार को प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच हुआ। इस दौरान लगभग 337 महिलाओं की जांच हुई। जहां अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा, डाक्टर लक्ष्मी कुमारी ने सभी गर्भवती महिलाओं की जांच की। जांच के दौरान महिलाओं को आवश्यक दवा एवं दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही कई महिलाओं का अल्ट्रासाउंड भी किया गया। जबकि महिलाओं की रक्त जांच, ब्लडप्रेशन, वजन आदि की जांच की गई। प्रत्येक माह के 9 तारिख को गर्भवती महिलाओं की जांच होती हैं। वहीं जांच में पहुंची सभी गर्भवती महिलाओं को अनुमंडल अस्पताल द्वारा नाश्ता भी गराया गया। जबकि शिविर में सीएचओ संगीता, रीना कुमारी, ममता दीवान, एएनएम उर्मिला, गीतांजलि, लक्ष्मी, पद्मिनी, सुमित्रा, प्रेमल...