बक्सर, जनवरी 28 -- पेज-03 के लिए चक्की। चक्की थाना क्षेत्र के विशेश्वर डेरा त्रिमुहानी के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को देशी शराब के साथ पकड़ा। यह कार्रवाई मंगलवार की देर शाम हुई थी। पुलिस ने तस्करों के पास से 200 एमएल की 78 पीस ब्लू लाइन देशी शराब बरामद की। जिसकी कुल मात्रा 15.6 लीटर बताई गई है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों में से एक नाबालिग है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है तथा मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नाबालिग के संबंध में नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...