समस्तीपुर, जुलाई 8 -- उजियारपुर । प्रखंड के जट्टाडीह, रामनगर, नाजिरपुर हाट, महिसारी बाबू पोखर चौक, चंदौली, चैता काली स्थान व अंगारघाट में श्रम कानून में फेरबदल व मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ नुक्कड़ सभा कर इंडिया गठबंधन का बुधवार को पूरे बिहार में दो घंटे का चक्का जाम आन्दोलन का समर्थन मांगा। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों के लिए बने कानून में व्यापक संशोधन कर न सिर्फ कानून को खत्म किया, बल्कि 40 कानून को खत्म कर मात्र चार श्रम कोड बना दिया। इसके जरिए मजदूरों के अधिकार पर बड़ा हमला किया गया है। वहीं वक्ताओं ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार के आठ करोड़ मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का निर्णय मतदाताओं का लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने की साजिश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...