रामगढ़, जुलाई 14 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत अंतर्गत पारगढ़ा गांव निवासी जगदीश महतो अपनी पत्नी सुषमा देवी को बाइक में पीछे बैठा कर रामगढ़ जाने के लिए निकले थे। इसी क्रम में पतरातू रेलवे फाटक के निकट उनकी पत्नी को चक्कर आ गया। जिससे वे बाइक से गिरकर घायल हो गई। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया। जहां पर उसकी प्राथमिक इलाज की गई। लेकिन रेलवे फाटक बंद रहने के कारण उसे लगभग 20 मिनट तक वहीं पर इंतजार करना पड़ा। मालूम हो कि पतरातू का रेलवे फाटक आए दिन 20 मिनट से लेकर आधा घंटा तक बंद रहता है। पिछले वर्ष से ही यहां पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन इसे जल्द पूरा होना बहुत जरूरी है। कई बार एंबुलेंस भी इस जाम में फंसे रहते हैं। ट्रेन आते जाते रहती है और फाटक बंद रहता है। डॉक्टर नितिन तु...