हाजीपुर, सितम्बर 9 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखंड में चर्चित पूजा पंडालों में शामिल चकौसन बाजार स्थित पूजा समिति अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। यहां नवरात्रि अनुष्ठान दुर्गापूजा और दशहरा मेला की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। मां सिद्धेश्वरी देवी के नाम से यहां तीन दशक से ज्यादा दिनों से भव्य पूजा का आयोजन लगातार हो रहा है। चकौसन बाजार में होने वाली सिद्धेश्वरी मां की पूजा देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां आधुनिक और पौराणिक संस्कृति के दर्शन होते हैं। इस बार यहां पर बंगाली संस्कृति पर आधारित 30 फिट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा महिषासुर मर्दनी के रूप में तैयार की जा रही है। इसके साथ ही भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती के साथ भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा का भी भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। प्रतिमा के निर्माण में पश्चिम ब...