कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर, संवाददाता। चकेरी में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव को फंदे से झूलता देख छोटे भाई के होश उड़ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया। मूलरूप से कन्नौज के रहने वाले सौरभ गुप्ता परिवार समेत सफीपुर-प्रथम में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। परिवार में पत्नी कंचन, छोटा बेटा युवराज के अलावा 19 वर्षीय बड़ा बेटा राज गुप्ता था। त्रिमूर्ति मन्दिर के पास पेटीज का ठेला लगाने वाले सौरभ ने बताया कि बेटा राज भी काम में सहयोग करता था। पिछले एक माह से वह किसी बात को लेकर गुमसुम था। मंगलवार सुबह वह ठेला लगाने के लिए निकले थे, जबकि पत्नी घर के बाहर थी। इस बीच राज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेड से कुर्सी नीचे गिरते ही छोटा भाई युवराज ने जब नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए। थाना प्रभा...