कानपुर, दिसम्बर 29 -- चकेरी। अजरबैजान देश में रहने वाले अप्रवासीय भारतीय ने एक अधिवक्ता पर आरोप लगाया है कि आरोपित ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिसका विरोध करने पर आरोपित ने उनसे 25 लाख की रंगदारी मांगी है। इसके बाद पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चकेरी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मूल रूप से मेरठ के इस्लामाबाद आजाद कॉलोनी निवासी मोहम्मद अफरोज रफी के अनुसार वे 20 साल से अजरबैजान में रह रहे हैं। उन्होंने कुछ साल पहले चकेरी के अयोध्या विहार फेस टू में जमीन खरीदी थी, जो खाली पड़ी थी। लेकिन कुछ समय पहले सदानंद नगर निवासी अधिवक्ता दिनेश आर्या ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। साथ ही उसमें थोड़ा निर्माण कराकर किरायेदार को रख दिया। दो माह पूर्व जब उन्हें जमीन पर अवैध कब्...