चंदौली, दिसम्बर 27 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड की ग्राम पंचायतों में स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके तहत 53 पंचायत भवन अब सौर पैनलों के माध्यम से जगमग हो गये हैं। इस पहल से न केवल पंचायत स्तर पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हुई है बल्कि सरकारी कार्यों के संचालन में भी गति आई है। एडीओ पंचायत एनडी तिवारी ने बताया कि चकिया विकास खंड की 89 ग्राम पंचायतों में से 76 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनकर पूर्ण हो चुका है। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं के निर्देश पर पीतपुर, सोता, उतरौत, बोदलपुर, भरुहियां, चितौड़ी, मवैया, कुर्थियां, अलीपुर भगड़ा, रघुनाथपुर और तिलौरी सहित 53 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत निधि से एक लाख बीस हजार रुपए की धनराशि से दो किलो वाट के सौर पैनल लगा दिए गए हैं। सौ...