जमुई, नवम्बर 11 -- चकाई। निज प्रतिनिधि प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को विधानसभा का चुनाव कराया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों को ड्यूटी पर लगाया गया था। चकाई विधान सभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष आनंद ने बताया कि 72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। एक-दो मतदान केन्द्रों को छोड़कर सभी मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ। मतदान केन्द्र संख्या 334 एवं 385 पर ईभीएम में खराब रहने से देर से मतदान शुरू हुआ। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। मतदान के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। सभी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चकाई सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल की तैनाती की...