जमुई, जुलाई 7 -- चकाई, निज प्रतिनिधि चकाई में आने वाले समय में औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज होगी। इथेनॉल फैक्ट्री के बाद अब एक बड़े कारोबारी ने चकाई में स्टील प्लांट लगाने में रुचि दिखाई है। इसको लेकर क्षेत्रीय भ्रमण पर चकाई पहुंचे सूबे के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार से मिलकर टफकन टीएमटी (श्री लंगटा बाबा मेटल्स एंड पावर लिमिटेड) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मोहन प्रसाद साव ने स्टील प्लांट लगाने की योजना साझा की। यह स्टील प्लांट बिहार-झारखंड का सबसे बड़ा स्टील प्लांट होगा। इसके तहत लंगटा बाबा स्टील कंपनी लगभग 100 एकड़ जमीन पर यह अत्याधुनिक प्लांट स्थापित करेगी। पहले चरण में लगभग 1000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश होगा, जिसे आगे बढ़ाकर 10000 करोड़ रुपये तक विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर मंत्र...