देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर। बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना की पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व हुई छिनतई और लूट की घटना की जांच के सिलसिले में झारखंड राज्य के देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। यह छापेमारी मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव में की गई, जहां एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। सूत्रों के अनुसार, चकाई थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार लूट और छिनतई की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस को इन घटनाओं में झारखंड के कुछ लोगों की संलिप्तता की आशंका हुई। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने चितर पोका गांव में छापेमारी कर एक युवक को पकड़ा और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। पकड़े गए युवक से करीब 24 घंटे त...