जमुई, सितम्बर 2 -- चंद्रमंडीह । निज संवाददाता कई दशकों से चकाई क़ो अनुमंडल बनाने की मांग होता रहा लेकि़न किसी ने इस मुद्दे क़ो अमलीजामा पहनाने का काम नहीं किया। सरकारें बनती रही लेकि़न चकाई क़ो अनुमंडल बनाने की मांग जस का तस बना हुआ है।जबकि चकाई अनुमंडल बनने की सभी आहर्ता क़ो पूरा भी करता है। चकाई का क्षेत्रफल बिहार के कई जिले जैसे खगड़िया, शिवहर अरवल, शेखपुरा जिले के समकक्ष है, चकाई प्रखंड 23 पंचायत एवं 28 पंचायत समिति एवं तीन जिला परिषद सदस्यों वाला सबसे बड़ा प्रखंड है जहाँ पांच थाने कार्यरत और एक थाना भवन निर्माणधीन है। जमुई जिले में दो निबंधन कार्यालय है एक जमुई दूसरा जमुई का सबसे बड़ा प्रखंड चकाई में है।चकाई विधानसभा का चकाई प्रखंड 726 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, ज़ो बिहार के खगड़िया, शिवहर, अरवल एवं शेखपुरा जिले से बड़ा है। चकाई प्रखं...