आरा, दिसम्बर 24 -- -किसान गोष्ठी जगदीशपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के चकवा पंचायत भवन में बुधवार को आत्मा कार्यालय की ओर से आयोजित किसान गोष्ठी में खेती की नई दिशा तय की गई। कृषि समन्वयक अजय कुमार पांडेय ने किसानों को रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता घटाने और प्राकृतिक खेती अपनाने के वैज्ञानिक तरीके बताए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण अनाज के लिए जैविक विधि ही भविष्य है। गोष्ठी में कृषि यांत्रिकरण, बीज वितरण और उद्यान विभाग की योजनाओं की पात्रता पर विस्तृत चर्चा हुई। एटीएम रवि प्रकाश और रामदेव यादव ने आत्मा योजना के तहत प्रशिक्षण व परिभ्रमण की जानकारी दी। मौके पर सत्येंद्र कुमार, धर्मपाल सिंह सहित कई प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। मुख्य संदेश लक्ष्य : रसायनों का कम उपयोग और मिट्टी की सेहत में सुधार। योजनाएं : कृषि यांत्रीकरण और जैविक खेती ...