किशनगंज, जून 16 -- किशनगंज, संवाददाता। एसपी सागर कुमार ने शनिवार की रात चकला के बस्तकोला में निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसपी देर शाम अपने आवास से निकल कर पहले निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान निर्माण स्थल पर की जा रही सभी निर्माण कार्यों की पड़ताल की। एसपी ने यह देखा की वहां कितने भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है और कितने भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। कितना प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ। बताया जाता है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बताया जाता है कि नई रिक्रूटमेंट वाले सिपाही का प्रशिक्षण नए पुलिस लाइन में शुरू होना है। करीब 300 नए पुलिस कांस्टेबल के प्रशिक...