फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 20 -- कायमगंज, संवाददाता। क्षेत्र के जहानपुर गांव में चकरोड डालने के विवाद को लेकर दबंगों ने एक किसान की बेरहमी से पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए लोगों को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जहानपुर गांव निवासी रणविजय सिंह उर्फ संदीप सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे वह अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही संजय उर्फ सनेन्द्र, पवन, दीप सिंह और रविन्द्र सिंह वहां पहुंच गए। चकरोड डालने की बात को लेकर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। जब रणविजय ने विरोध किया, तो आरोपितों ने उन्हें घेर लिया और थप्पड़ मारते हुए जमीन पर पटक कर पीटा। रणविजय के शोर मचाने पर पास के खेतों में काम कर रहे लोग ...