मऊ, सितम्बर 13 -- मऊ। रतनपुरा विकासखंड के चकरा ग्रामसभा में स्थित सामुदायिक शौचालय काफी दिनों से बंद होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। देखरेख के अभाव में दरवाजे-टोटियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। साफ-सफाई के अभाव में अंदर चारों तरफ गंदगी फैली है। इस समय बारिश का सीजन होने के कारण लोगों को शौच के लिए खुले में जाना मजबूरी हो गया है। इस दुर्व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि एक ओर सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति के लिए लाखों खर्च कर रही है। घर-घर शौचालय बनवाने के साथ ही चिह्नित स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण करा रही है। जिससे ग्रामीणों और बस्ती में रहने वाले लोगों को खुले में जाने से रोका जा सके, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते लाखों खर्च के बाद भी योजनाओं पर...