विकासनगर, सितम्बर 23 -- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में मंगलवार को नामांकन के दौरान प्रत्येक पद पर एक-एक प्रत्याशी के ही पर्चा दाखिल करने से सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद महाविद्यालय में सभी वैध प्रत्याशियों की सूची चस्पा की जाएगी। चकराता महाविद्यालय 2004-05 में स्थापित हुआ था। स्थापना काल के बाद सिर्फ तीन बार छात्र संघ गठन के लिए मतदान हुआ है। शेष कार्यकाल में छात्रों ने आपसी सहमति से ही छात्र संघ पदाधिकारियों का चुनाव किया है। सत्र 2015-16, सत्र 2016 -17 और सत्र 2017-18 में ही महाविद्यालय में चुनाव हुए। महाविद्यालय में यह परंपरा जहां शांति व्यवस्था का प्रतीक है वही छात्रों में...