प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- कुंडा के तिवारी महमदपुर गांव निवासी प्रधान पूनम सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि गांव में 2026 में मनरेगा के तहत चकमार्ग का निर्माण किया गया था। जिससे ग्रामीणों का सुचारू रूप से आना-जाना हो रहा था। उसी चकमार्ग को सात जून की रात जेसीबी लगाकर गांव के ही कुछ लोगों ने खोद कर समतल कर दिया। जिसकी शिकायत आठ जून को थाने में की गई थी। नौ जून की रात उन्हीं लोगों ने खोदे गए चकमार्ग लोहे की छड़ लगाकर तार लगा दिया। सरकारी चकरोड को क्षतिग्रस्त कर देने, कंटीला तार लगाकर रास्ता बंद करने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया। प्रधान पूनम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बीना शुक्ला पत्नी कैलाशचन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...