लखीसराय, जून 6 -- राजेन्द्र राज, सूर्यगढ़ा। सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 के चकमसकन, मंठ टोला, काजी टोला आदि मोहल्लों में अब तक विकास की रोशनी नहीं पहुंची है। कहने को यह 01 नंबर वार्ड है, लेकिन यहां की पंद्रह सौ की आबादी को कई कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं। वार्ड पार्षद की उदासीनता के चलते यहां विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। मुख्य रूप से इस वार्ड में जल जमाव, संपर्क सड़क का निर्माण नहीं और मुख्यमंत्री नल जल योजना का कार्य अधूरा रहना है। पाइप भी जैसे तैसे गाड़े गए हैं और केवल छोटा पाइप जहां तहां निकाल कर छोड़ दिया गया है। इससे पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है। कुछ स्थानों पर दूर की टंकी से पानी कम आता है। बूंद बूंद कर के निकलता है। लोगों ने बताया कि सात आठ माह पहले पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन कुएं के पास नाला बनाने के कारण पाइ...