संभल, जुलाई 9 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदपुर खुशहाल में चकबंदी लेखपाल पर हुए हमले के आरोप में दो नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चकबंदी लेखपाल नितिन कुमार कश्यप ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार को वह गांव फरीदपुर खुशहाल में पैमाइश का काम कर रहा था। तभी कुछ लोग आए और गाली-गलौच करने लगे। विरोध किया तो, मारपीट की। गांव का भूचित्र भी छीनकर फाड़ दिया। सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि चकबंदी लेखपाल की तहरीर के आधार पर गांव फरीदपुर खुशहाल निवासी आलोक व पप्पू समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...