मैनपुरी, दिसम्बर 22 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम औडेन्य पड़रिया में दबंग जमीन पर नींव भरकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। चकबंदी लेखपाल की मदद से आरोपी कब्जा कर रहे हैं। कब्जा रोकने आरोपी विवाद करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ने एसडीएम सदर से शिकायत की तो एसडीएम ने सीओ चकबंदी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम पदमपुर निवासी जितेंद्र पुत्र मिजाजीलाल ने एसडीएम सदर को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसने 13 फरवरी 2023 को औडेन्य पड़रिया मौजा में संतोष, ब्रजेश, रजनेश पुत्रगण स्व. फूल सिंह व गोविंदी पत्नी फूल सिंह निवासी कड़ेराहार से जमीन खरीदी थी। जिस पर कड़ेराहार के ही अराजकतत्व शिवराम सिंह, अजय पुत्र प्रागसिंह यादव, राकेश यादव, सीपू यादव पुत्र राकेश यादव, विपिन, अखिलेश, वीकेश पुत्र सरजू सिंह यादव चकबंदी लेखपाल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.