आजमगढ़, दिसम्बर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। पूर्वांचल में पहली बार चकबंदी प्रक्रिया में शामिल गांव के किसानों से धान की खरीद होगी। डीडीसी चकबंदी अधिकारी और चकबंदी लेखपाल को शामिल कर नया पोर्टल बनाया गया है। तहसीलों की तर्ज पर भूमि का डिजिटल सत्यापन होगा। इसके बाद धान की खरीद होगी। जनपद के करीब 496 गांव चकबंदी प्रक्रिया में शामिल हैं। हजारों किसानों को लाभ पहुंचेगा। किसानों को अपनी उपज को क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। राजस्व विभाग इसका डिजिटल सत्यापन करना है। चकबंदी में शामिल गांव की खतौनी डिजिटल न होने से किसान धान की खरीद से वंचित रहते थे। उनका आवेदन भी नहीं होता था और डिजिटल सत्यापन भी नहीं होता था। जिससे चकबंदी प्रक्रिया में शामिल गांव के किसान परेशान होते थे, उनकी उपज की खरीद क्रय केंद्रों पर नह...