महाराजगंज, मई 27 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के 18 वनटांगिया ग्रामों के ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए चकबंदी प्रक्रिया में पारदर्शिता व न्यायसंगत वितरण की मांग किया। वनटांगिया विकास समिति के अध्यक्ष जयराम प्रसाद के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों का लेकर ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। वनटांगिया ने प्रशासनिक उपेक्षा व विकास योजनाओं से वंचित होने की नाराजगी जताई। वनटांगिया के ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में चकबंदी अधिकारी खेतों का सर्वे कर रहे हैं, लेकिन खेतों की मालियत का आंकलन नहीं किया जा रहा है। इससे खेतों का बंटवारा बिखराव की स्थिति में बना रहेगा, जो ग्रामीणों के लिए असुविधाजनक है। उन्होंने मांग की कि खेतों को दो स्थानों पर समेटकर आवंटित किया जाए। जिससे जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा संभव हो सके। जयराम प्रसाद ने बत...