सोनभद्र, अक्टूबर 9 -- सोनभद्र। चकबंदी में अनियमितता को लेकर मारकुंडी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान उधम सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक को ज्ञापन सौंपकर गांव में पारदर्शी तरीके से चकबंदी कराए जाने ओर अबतक हुई कार्यवाही के अखिलेखों को सार्वजनिक किए जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चकबन्दी विभाग द्वारा खतौनी, वरासत व नामान्तरण जैसी कार्यवाहियों में मनमाने तरीके से रुपये की वसूली की जा रही है। बताया कि खतौनी लेने के लिए 500 से 1000 रुपये और वरासत एवं दाखिल-खारिज के नाम पर 10 से 12 हजार रुपये तक की मांग की जा रही है। विरोध करने पर अधिकारियों द्वारा जहां शिकायत करनी हो करो जैसी बातें कही जा रही हैं। आरोप लगाया कि चकबन्दी के दौरान नाप-जोख की प्रक्रिया पारंपरिक और गैर-वैज्ञ...