हाथरस, जून 18 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता हाथरस रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव बसई बावस निवासी युवक ने चकबंदी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के चलते उसको फसली जमीन की जगह पोखर में चक देने का आरोप लगाया है। वहीं युवक ने जिलाधिकारी को सौंपें गए पत्र में चेतावनी दी है कि अगर उसको शीघ्र ही उसकी पुरानी जमीन नहीं दी गई तो वह अपने दो बच्चों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर भूख हड़ताल पर बैठेगा। जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र कुमार निवासी गांव बसई बाबस ने मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को भेजें पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है। कि चकबंदी अधिकारियों द्वारा दलालों से सांठगांठ करके मेरी जमीन को अन्य लोगों के नाम पैसे लेकर की जा रही है। जबकि मुझको पोखर में जमीन का चक्र बनाया जा रहा है जबकि मेरे पास केवल दो पुत्री है जिसमें एक दिव्यांग हैं। अगर मुझे मेरी जमीन तथा दू...