बागपत, जून 19 -- डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम बामनौली, बरनावा, निरपुड़ा और सूरजपुर महनवां की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चकबंदी से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। डीएम ने निर्देश दिए कि वर्ष 1981 से लंबित ग्राम बामनौली की चकबंदी प्रक्रिया को 26 जुलाई 2025 तक तथा ग्राम बरनावा की प्रक्रिया को 18 जुलाई 2025 तक पूर्ण किया जाए। समय-सीमा में कार्य पूरा न करने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।बैठक में एडीएम पंकज वर्मा ने बताया गया कि ग्राम सूरजपुर महनवां में धारा-9 का प्रकाशन पूर्ण हो चुका है। ग्राम निरपुड़ा में जन-विरोध के कारण कार्य प्रभावित हुआ था। अब वहां सर्वे व पड़ताल कार्य हो रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि निरपुड़ा में शीघ्र धारा-8 का प्रकाशन कर...