औरैया, अक्टूबर 29 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जूम मीटिंग के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कुछ विभागों का संतुष्टि प्रतिशत कम पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया। डीएम ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदर्भों पर गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करते हुए आज ही संतुष्टि पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे संतुष्टि प्रतिशत में आशातीत बढ़ोत्तरी हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन विभागीय अधिकारियों का संतुष्टि प्रतिशत खराब पाया गया है, उनसे स्पष्टीकरण जारी किया जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, खंड विकास अधिकारी सहार, जिला समन्वयक कौश...