अमरोहा, सितम्बर 7 -- खादर क्षेत्र के चकनवाला पुल की धंसी एप्रोच सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। बारिश ज्यादा होने पर पानी भरने की वजह से एप्रोच सड़क धंस गई थी। जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया था। खादर क्षेत्र के गांवों में जाने के लिए रामगंगा पोषक नहर पर करीब दो वर्ष पहले पक्के पुल का निर्माण क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा के प्रयासों से कराया गया है। अभी तक पुल का शुभारंभ नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुल का शुभारंभ करेंगे। पुल बनकर तैयार हो गया है। यहां तक कि लोगों ने पुल पर आवाजाही भी शुरू कर दी है। यह पुल करीब एक करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की गाजियाबाद इकाई द्वारा बनवाया गया है। एप्रोच सड़क का ठेका एमएस मसूद ठेकेदार की कंपन...