चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण का कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा और इसका लोकापर्ण प्रधान मंत्री के हाथों किया जाएगा। द्वितीय प्रवेश द्वार का काम लगभग पूरा होने के कगार पर है कुछ महत्वपूर्ण कार्य बाकी है जो दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध होगी। उक्त जानकारी बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर दी। बुधवार को सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी के कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्ेमलन में डिप्टी परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) हर प्रसाद सत्पथी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल के चल रहे अमृत भारत स्टेशन के योजना के तहत विकसित ...